दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, ऑरेंज अलर्ट जारी

Shivani Rathore
Published on:
delhi rain

राजधानी दिल्ली में मौसम ने करवट ले ली है, जिससे ठण्ड बढ़ती हुई नजर आ रही है। जी हां, दरअसल यह बादल गरज और बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश ने रविवार को शहर को पूरी तरह से भिगो दिया। बताया जा रहा है दिल्ली में जारी शीतलहर और कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को भारी बारिश हुई, जिसके चलते शहर के कुछ इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई और लोग ठंड से कांपते हुए नजर आये।

मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी में बारिश ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसके साथ ही मौसम विभाग ने दिल्ली समेत एनसीआर के लिए सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 किमी प्रतिघंटा रफ्तार से हवा चलने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।