IND vs PAK : एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा महा मुकाबला 3:00 बजे से शुरू हुआ भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 24.1 ओवर में 147 रन बनाएं। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बल्ले से काफी आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। दोनों ही खिलाड़ी शुरुआती ओवर से ही पाकिस्तानी गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए नजर आए।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली इस दौरान दोनों के बल्ले से चौके छक्के की बरसात देखने को मिली मैच काफी रोमांचक चल रहा था। लेकिन अचानक बारिश शुरू हो गई और बारिश इतनी ज्यादा हो गई के मैदान इतना ज्यादा गीला हो गया बारिश होने के बाद में भी मैच होना संभव नहीं लग रहा था।
ऐसे में अंपायर ने डिसीजन लेते हुए मैच को रद्द कर दिया जो कि अब सोमवार को रिजर्व डे में खेला जाएगा आपको बता दे कि इससे पहले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला मैच की वजह से रद्द हो गया था, जहां भी पहले भारत ने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 266 रन बनाए थे। लेकिन बारिश की वजह से यह मैच भी रद्द करना पड़ गया था। ऐसा में एक बार फिर आज करोड़ों फैंस का दिल टूट चुका है