रेलेवे ने दी यात्रियों को बड़ी सौगात ,देश की पहली ‘स्लीपर’ वंदे भारत ट्रेन तैयार, मिलेगी ये लग्जरी सुविधाएं

Share on:

मेक इन इंडिया की पहचान बनी वंदे भारत ट्रेन में अब स्लीपर की सुविधा भी मिलने वाली है. इसको लेकर भारतीय रेलवे ने सूचना दी है. इस पर बात करते हुए पूर्व मध्य रेल के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल ने बताया कि,ऐसी पहली रेक मार्च में आएगी. पहली रेक बिहार को मिलने की संभावना है. जीएम ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस की पहली रेक बिहार को मिली, जो दरभंगा और अयोध्या के बीच चलाई जा रही है.

रेलवे सूत्रों की मानों तो स्लीपर वाली वंदे भारत की रेक को अप्रैल से पटना और दिल्ली के बीच चलाया जा सकता है. हालांकि रेलवे के अधिकारियों ने अभी आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से इनकार किया. इससे पहले पूर्व मध्य रेल की ओर से पटना-दिल्ली के लिए स्लीपर वाली वंदे भारत चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है.

खासियत की बात करें तो स्लीपर वाली इस ट्रेन में 20 या 22 कोच की होगी। 857 सीटें होंगी, बता दें 823 बर्थ यात्रियों के लिए ओपन रहेंगी। इतना ही नही दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप और व्हील चेयर की भी सुविधा रहेगी। इसका इंटीरियर डिजाइन, सीट, सीढ़ी, लाइट, के साथ सेल्फ चार्जिंग प्वाइंट, हर कोच में एक मिनी पैंट्री की व्यवस्था रहेगी.

हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने कहा है,  वंदे भारत ट्रेन रात भर की यात्रा वाले मार्गों पर संचालित होगी. इसका पहला रूट किसी भी ट्रंक रूट दिल्ली.मुंबई, दिल्ली.हावड़ा पर होगा और इसे अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य है. वंदे भारत  स्लीपर कोच चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किए जा रहे हैं.