रेलवे ने 9 से 16 मई तक ये ट्रेनें की रद्द, देखें पूरी लिस्ट

Shivani Rathore
Published on:
Indian Railway Recruitment

नई दिल्ली : देशभर में फैली कोरोना महामारी की चैन तोड़ने के लिए इन दिनों लॉक डाउन लगाया गया है, जिससे महामारी को फ़ैलने से रोका जा सके. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है. दरअसल, लॉक डाउन का असर भारतीय रेलवे पर भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है. आइयें जानते है कौन कौन सी ट्रेने कब होगी बंद…

9 मई से रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
-ट्रेन नंबर 09013/ 09014 बांद्रा-भुसावल स्पेशल ट्रेन
-ट्रेन नंबर 09415 श्री मातावैष्णो देवी कटरा स्पेशल ट्रेन

10 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-ट्रेन नंबर 09233 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल ट्रेन
-ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
-ट्रेन नंबर 09424 गांधीनगर- तिरुनेलवेली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

11 मई से अगले आदेश तक रद्द रहने वाली ट्रेनें
-ट्रेन नंबर 09234 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल
-ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल ट्रेन
-ट्रेन नंबर 09332 इंदौर-कोचुवेली स्पेशल ट्रेन
-ट्रेन नंबर 09416 श्री मातावैष्णो देवी कटरा- अहमदाबाद स्पेशल

12 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-ट्रेन नंबर 09219 चेन्‍नई सेंट्रल – अहमदाबाद सुपरफास्‍ट स्पेशल
-ट्रेन नंबर 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल
-ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल ट्रेन

13 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा- भगत की कोठी स्‍पेशल
-ट्रेन नंबर 09423 तिरुनेलवेली- गांधीधाम फेस्टिवल स्‍पेशल
-ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर – कोचुवेली स्‍पेशल

14 मई से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
-ट्रेन नंबर 02907 मडगांव- हापा सुपरफास्‍ट
-ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी – बांद्रा स्‍पेशल
-ट्रेन नंबर 09331 कोचुवेली – इंदौर स्‍पेशल

16 मई से ये ट्रेन रहेगी रद्द
-ट्रेन नंबर 09261 कोचुवेली – पोरबंदर स्‍पेशल