कोरोना में मदद के लिए आगे आया रेलवे, तैयार किए 4002 कोविड कोच

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना महामारी ने तांडव मचा रखा है, और ऐसे में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहा संक्रमण थमने का नामा नहीं ले रहा है ऐसे में पिछले वर्ष की तरह कोरोना से इस जंग में भारतीय रेलवे आगे आया है, बता दें कि इस समय संक्रमण के बढ़ने के कारण चारों ओर अस्पतालों में बेड की किल्ल्त आई हुई है, जिसे दूर करने में महाराष्ट्र की मदद अब एक बार फिर भारतीय रेलवे करेगा।

बता दें कि संक्रमण को बढ़ता देख रेलवे में अपने कोविड कोच को एक बार फिर से मरीजों की देखभाल के लिए तैयार कर लिया है, इस बार रेलवे के पास 4002 कोच है जो कोरोना कोच के रूप में बन गए है, और महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में कोरोना संक्रमण इतना बढ़ गया है कि संक्रमितों के लिए अस्पतालों में बीएड नहीं है ऐसे में पश्चिम रेलवे ने 21 आइसोलेशन ट्रेन कोच उपलब्ध करा दिए है।

महाराष्ट्र में इस तरह मरीजों के इलाज के लिए रेलवे कोच बनने के बाद अब दिल्ली में कुछ यु ही हालात बन गए है और ऐसे में अब दिल्‍ली सरकार ने भी रेलवे से इन कोचों को आनंद विहार और शकूर बस्ती में लगाने को कहा है। पिछली बार भी जब कोरोना ने अपना केहर बरपाया था उस समय भी रेलवे ने कोविड कोच बनाये थे लेकिन कुछ जगह पर ही 200 कोच का उपयोग किया था, लेकिन इस बार की स्थति कुछ अलग है, इसलिए इतने बेड काफी मदद कर सकते है।