रेलवे की बड़ी सौगात, विश्वनाथ की नगरी काशी से सोमनाथ तक सीधी मिलेगी डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा, जानिए पूरी डिटेल

ShivaniLilahare
Published on:

रेलवे की ओर से मंदसौरवासियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली हैं। जल्द ही यात्रियों के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से सोमनाथ को जाने वाली सीधी ट्रेन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इंडियन रेलवे बोर्ड ने 29 अगस्त को इस प्रस्ताव में मुहर लगाई हैं। जिसके बाद ट्रेन नंबर के साथ समय सारणी भी जारी कर दी गई हैं।

सांसद सुधीर के प्रयासों से रेलवे के क्षेत्र में नए-नए कार्यों को किया जा रहा हैं। पहले खाटूश्याम एवं सालासर बालाजी के लिए ट्रेन की सुविधा मिली थी अब सोमनाथ व काशी विश्वनाथ के लिए सीधी वेरावल-बनारस एक्सप्रेस 12945/46 ट्रेन की सौगात मिली हैं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक, यह ट्रेन 11 सितंबर से संचालित होगी जो कि वेरावल से चलकर हर सोमवार और बनारस से हर बुधवार को चलेगी।

सांसद ने कहा कि अब महादेव के भक्तों के साथ-साथ अन्य यात्रियों को भी इस ट्रेन का लाभ मिलेगा। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। ट्रेनों के बढ़ने से रेलवे में सेवाएं और भी बेहतर होती जाएगी। इन ट्रेनों से यात्रियों को आसानी से विभिन्न स्थानों में यात्रा करने का अवसर प्राप्त होगा। इसके पहले एनईआर से सोमनाथ के लिए फिलहाल कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं थी।