रेलवे ने की सख्त कार्रवाई, 463 लोगों से वसूले 71000 रुपये

ShivaniLilahare
Published on:

रेलवे ने की सख्त कार्रवाई, 463 लोगों से वसूले 71000 रुपये

आपको बता दें कि भोपाल रेल मंडल के द्वारा स्टेशनों के साथ ट्रेनों में गंदगी करते हुए रेलवे ने 463 लोगों पर कार्रवाई करते हुए इनसे 71 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला हैं।

रेलवे ने अपने स्वच्छता अभियान में भोपाल स्टेशन, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, इटारसी, होशंगाबाद, हरदा, विदिशा, बीना, अशोकनगर और गुना स्टेशनों को शामिल किया हैं। रेलवे ने स्वच्छता अभियान के तहत चेकिंग करते हुए इन लोगों को स्टेशन पर गंदगी करते हुए पकड़ा गया हैं। जिसके बाद उन लोगो से जुर्माने की राशि वसुली की गई।

रेलवे के अनुसार रेलवे स्टेशनों और यात्री गाड़ियों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करना भी प्रतिबंधित हैं। इसके अलावा गाड़ियों के अंदर कचरा करने, स्टेशन पर गंदगी करने पर जुर्माना किया जा सकता है। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ रेल और स्वच्छत रेल परिसर को साफ रखने में अपना योगदान दें। रेल में कचरे को निर्धारित डस्टबिन में ही डालें। ताकि स्टेशनों को और रेल को स्वच्छ रखा जा सके।

रेल में सफर करने वाले रेल यात्री अक्सर सफर के दौरान लापरवाही करते हुए स्टेशन पर ही चाय के डिस्पोजल और अन्य कचरा छोड़ देते हैं। रेलवे के अनुसार सभी स्टेशनों पर नियमित घोषणा कर यात्रियों से स्टेशन परिसर एवं यात्री गाड़ियों में गंदगी नहीं करने का अनुरोध किया जा रहा हैं। इसके बाद भी जो लोग लापरवाही पूर्वक गाड़ियों में कचरा फ़ैल रहे हैं। इसके लिए उनसे जुर्माना भी जा सकता हैं।