Railway News : जनरल कोच में अब नहीं लगेगा रिजर्वेशन टिकिट, ऐसे कर सकते है यात्रा

Share on:

Railway News : रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है। बताया जा रहा है कि जेनरल कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब रिज़र्वेशन नहीं करवाना पड़ेगा। अब यात्री बिना रिजर्वेशन के ही यात्रा कर सकेंगे। जी हां, अब यात्रियों को सिर्फ नार्मल टिकिट ही लेना होगा। दरअसल, कोरोना की वजह से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जनरल कोच में रिजर्वेशन अनिवार्य कर दिया था। लेकिन अब स्थिति को देखते हुए इसे वापस से नार्मल कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर मंडल ने अपनी सीमा में चलने वाली शटल, इंटरसिटी और विंध्याचल एक्सप्रेस के जनरल कोच में बिना रिजर्वेशन यात्रा कराने की अनुमति दी है।

बताया जा रहा है कि 8 नवंबर से मंडल की आधा दर्जन पैसेंजर यात्री गाड़ी में यह राहत दी जा रही है। ऐसे में जबलपुर रीवा शटल ट्रेन के सामान्य श्रेणी के दो डिब्बे डी 9 और डी 10 के साथ पार्सल यान में भी सामान्य श्रेणियों को अनारक्षित टिकट पर प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही रीवा इंटरसिटी, जबलपुर से हबीबगंज के बीच चलने वाली इंटरसिटी में भी अब जनरल कोचों में यात्रा करने पर पाबंदी नहीं होगी।

इसको लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने जानकारी देते हुए बताया है कि इटारसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 01117 में अब अनारक्षित यात्री अपनी यात्रा कर सकेंगे। इटारसी से चलकर जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर मार्ग से भोपाल जाने वाली विंध्याचल ट्रेन 01271/72 और भोपाल से दमोह के बीच चलने वाली ट्रेन 01161/ 62 में भी दो कोच डी 10,11 सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए अनारक्षित रहेंगे।