रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान, ओडिशा रेल हादसे की जांच करेगी CBI

Deepak Meena
Published on:
Railway Minister Ashwini Vaishnav

बालासोर। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम हुए भीषण ट्रेन हादसे ने सिर्फ उड़ीसा ही नहीं बल्कि पूरे देश को झंझोर कर रख दिया है। इस दर्दनाक हादसे में 280 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वही एक हजार से ज्यादा लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं। इन सबके बीच कई बड़े दिक्कत नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। कोई हादसे की अलग वजह बता रहा है तो कोई रेल मंत्री से इस्तीफा मांग रहा है।

हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ। दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच हुई भयानक टक्कर के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। टक्कर इतनी भीषण थी किड़कियों के कांच टूट गए और करीब 50 लोग बाहर जाकर गिरे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार को ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचें थे।

Also Read: ब्राह्मण महाकुंभ में CM शिवराज का बड़ा ऐलान, परशुराम जयंती पर रहेगी सरकारी छुट्‌टी

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जनकारी ली। PM मोदी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौजूद अधिकारियों से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से सीधे बात की। PM मोदी ने अधिकारियों से लोगों के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

अब इन सबके बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने रविवार को भुवनेश्वर में एक प्रेस कांफ्रेंस की, जिसमे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। लाइन का काम चल हैं उन्होंने आगे कहा की रेलवे घायल और मृतकों के परिजनों के संपर्क में है। रेलवे ने सिफारिश की है कि इस हादसे की जांच सीबीआई से कराई जाए।