खजुराहो पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, ट्रेन में चढ़कर यात्रियों से लिया फीडबैक

diksha
Published on:

छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो से अब वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं खजुराहो को रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जाएगा. यह बात केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही है. मंत्री अश्विनी खजुराहो दौरे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने आने वाले दिनों में कई ट्रेनों का संचालन किए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी लगातार यह कोशिश कर रहे हैं कि देश की महत्वपूर्ण धरोहरों और पर्यटन स्थलों तक आवागमन के बेहतर इंतजाम हो सके और उस दिशा में काम भी किया जा रहा है.

खजुराहो दौरे पर पहुंचे मंत्री अश्विनी ने मतंगेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री वीरेंद्र कुमार सकलेचा, पूर्व मंत्री ललिता यादव, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे.

Must Read- MP News: 😱सेहत से ज्यादा जान के लिए खतरा बनी ‘बीड़ी’🚬! पीने से रोका तो कर डाली हत्या😳😱

रेल मंत्री के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो भी हाल ही में सामने आया है. जिसमें वो स्टेशन पर यात्रियों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं. वो यहां पर ट्रेन में चल रही व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह ट्रेन में चढ़ रहे हैं और स्लीपर कोच से लेकर सामान्य कोच तक उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर फीडबैक लिया. यात्रियों ने उन्हें यह बताया कि सामान्य कोच में अब सुविधाएं पहले से बेहतर है.

 

निरीक्षण करने के पहले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की थी और बताया था कि इस बजट में मध्यप्रदेश के लिए 12 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है, ये अब तक का सबसे बड़ा बजट है. आगे उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि इस बजट का हम अच्छे से उपयोग करें और जनता को जिन चीजों की जरूरत है वह पूरी की जाए. इस बैठक में छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, खजुराहो क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, विधायक, स्थानीय प्रशासन के अधिकारी और रेलवे के अधिकारी मौजूद थे. मंत्री अश्विनी ने जनप्रतिनिधियों को लगातार जनता से संवाद करने और समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए.