नई दिल्ली। त्योहारों की शुरुआत से पहले ही रेलवे एक बड़़ी खुशखबरी जनता को देने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए जल्द ही 80 और स्पेशल ट्रेनें शुरू करने पर विचार किया है।
बताया जा रहा है कि ये ट्रेन अक्टूबर-नवंबर में शुरु की जा सकती है। अगले महीने रेल मंत्रालय ऐसे रूट पर मांग के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर सकता है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लाॅकडाउन के दौरान ही देशभर में रेलवे ने ट्रेनों को बंद कर रखा था। लेकिन बाद में श्रमिकों की परेशानियों के चलते स्पेशल ट्रेन शुरु कर दी गई।
रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुातबिक मौजूदा स्पेशल ट्रेन और श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग इन ट्रेनों को चलाया जाएगा। इन ट्रेनों के लिए यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलेगा। साथ ही क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक चलाई जाएगी।
बताया जा रहा है कि यह दिल्ली-लखनऊ रूट पर चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं 310 जोड़ी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं।
रेलवे का कहना है कि अगले महीने अक्टूबर और नवंबर में दशहरा, नवरात्र, दीपावली, भाई दूज जैसे बड़े हिंदू त्योहार आने वाले हैं। ऐसे में ट्रैवल डिमांड में इजाफा देखा जा सकता है। ऐसे में ट्रेनों की डिमांड भी बढ़ेगी। जिसे पूरा करने के लिए करीब 80 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है।