कोरोना के चलते रेलवे का बड़ा फैसला, इंदौर से 30 ट्रेनें बंद..

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर : प्रदेश में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी ने मिनी मुंबई कहे जाने वाले शहर इंदौर को अपना ठिकाना बना लिया है जहाँ रोज कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोज 1,800 के पार जा रही है।

ऐसे माहौल से यात्रियों की कमी से परेशान रेलवे ने इंदौर से आने जाने वाली 30 ट्रेनों को अगले कुछ दिनों के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही 4 ट्रेनों के फेरे भी कम किए गए है। रेलवे के मुताबिक अगले आदेश के बाद ट्रेन को फिर शुरू की जा सकती है। यहाँ देखें ट्रेनों की सूचि कौन-कौन सी होगी रद्द…

1 – गाड़ी संख्या 09227 मुम्बई सेंट्रल इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, 15 मई से निरस्त रहेगी।

2– गाड़ी संख्या 09228 इंदौर मुम्बई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस, 16 मई से निरस्त रहेगी।

3– गाड़ी संख्या 09389 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 20 मई से निरस्त रहेगी।

4– गाड़ी संख्या 09390 रतलाम डॉ अम्बेडकर नगर डेमू स्पेशल 20 मई से निरस्त रहेगी।

5– गाड़ी संख्या 09347 डॉ अम्बेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल 20 मई से निरस्त रहेगी।

6– गाड़ी संख्या 09348 रतलाम डॉ अम्बेडकर डेमू स्पेशल 20 मई से निरस्त रहेगी।

7– गाड़ी संख्या 09337/09338 इंदौर दिल्ली इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 मई से निरस्त रहेगी।

8– गाड़ी संख्या 09333/09334 इंदौर बीकानेर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 20 मई से निरस्त रहेगी।

9– गाड़ी संख्या 09016 इंदौर लिंगमपल्ली स्पेशल एक्सप्रेस 08 मई से निरस्त रहेगी।

10– गाड़ी संख्या 09015 लिंगमपल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 09 मई से निरस्त रहेगी।

11-गाड़ी संख्या 09213 इंदौर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से निरस्त रहेगी।

12– गाड़ी संख्या 09214 नागपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से निरस्त रहेगी।

13-गाड़ी संख्या 09223 डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।

14– गाड़ी संख्या 09224 नागपुर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 05 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।

15- गाड़ी संख्या 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।

16- गाड़ी संख्या 09242 उधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 05 मई से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।

17 – गाड़ी संख्या 09301डॉ अम्बेडकर नगर यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से निरस्त रहेगी।

18 – गाड़ी संख्या 09302 यशवंतपुर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।

19 – गाड़ी संख्या 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से निरस्त रहेगी।

20- गाड़ी संख्या 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 07 मई से निरस्त रहेगी।

21– गाड़ी संख्या 09309 गांधीनगर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।

22– गाड़ी संख्या 09310 इंदौर गांधीनगर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से निरस्त रहेगी।

23– गाड़ी संख्या 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।

24- गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से निरस्त रहेगी।

25– गाड़ी संख्या 09335 गांधीधाम इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 03 मई से निरस्त रहेगी।

26– गाड़ी संख्या 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 02 मई से निरस्त रहेगी।

27– गाड़ी संख्या 09371 इंदौर पुरी हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 04 मई से निरस्त रहेगी।

28– गाड़ी संख्या 09372 पुरी इंदौर हमसफर स्पेशल एक्सप्रेस 06 मई से निरस्त रहेगी। इनके हुए फेरे कम गाड़ी संख्या 09329 इंदौर उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 16 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी।

29– गाड़ी संख्या 09330 उदयपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस17 मई सेसप्ताह में सिर्फ तीन दिन गुरुवार, शनिवार एवं सोमवार को चलेगी।

30– गाड़ी संख्या 02961 मुम्बई सेंट्रल इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 14 मई से सप्ताह में सिर्फ तीन दिन सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को चलेगी।

31– गाडी संख्या 02962 इंदौरमुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस 15 मई से मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को चलेगी।