ईडी की गायत्री प्रजापति के 7 ठिकानों पर छापेमारी, पुरानें नोटों के साथ ड्राइवर नाम मिली करोड़ों की सम्पति

Share on:

दुष्कर्म मामले में आरोपी और सपा सरकार में कद्दावर मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें उनके घर और ऑफिस समेत अन्य ठिकानों पर छापा मारा गया। इस दौरान कई अहम दस्तावेज उनके ठिकानों से बरामद किये गए है। दरअसल, इस मामले को लेकर ईडी ने गायत्री प्रजापति के करीब 7 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। जिसमें करीब 11 लाख की पुरानी करेन्सी, पांच लाख कीमत की सादे स्टाम्प समेत दर्जनों संपत्तियों के दस्तावेज बरामद मिले हैं।

वहीं उनके ड्राइवर के नाम पर भी कम से कम 200 करोड़ की संपत्ति के सबूत हाथ लगने की बात सामने आ रही है। सूत्रों का मानना है कि ईडी टीम को अहम दस्तावेज मिले हैं। इन सभी दस्तावेज में काली कमाई के सबूत है। इन में गायत्री प्रजापति के बेटे द्वारा मुखौटा कंपनियां बनाने की पुष्टि हुई है।

साथ ही इसके जरिए काली कमाई को सफ़ेद किया गया है। वहीं उन्होंने लखनऊ में 110 एकड़ जमीन खरीदे जाने की जानकारी है। बताया जा रहा है कि ईडी को 11 लाख रुपए के पुराने नोट, पांच लाख कीमत की स्टाम्प, पुणे में करोड़ों की संपत्ति, ड्राइवर के नाम 200 करोड़ की सम्पत्ति के दस्तावेज हाथ लगे हैं। गौरतलब है कि गायत्री के खिलाफ पिछले साल ही प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि अभी दोनों बाप बेटे जेल में बंद है।