केंद्र की वैक्सीन स्ट्रेटजी को लेकर राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

Rishabh
Published on:

देश में अभी तक कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम नहीं हुआ है, इस बीच कोरोना की तीसरी लहर का खौफ अभी से लोगों को डरा रहा है, सरकार हर एक सफल प्रयास के जरिये देश की जनता को इस महामारी से बचाने में लगी हुई है, लेकिन इस विकट परिस्थिति में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी आये दिन मोदी सरकार पर किसी न किसी बात पर निशाना साधते है, और इस बार फिर उन्होंने सरकार को वैक्सीन टीकाकरण के लिए अपनाई जा रही रणनीति के लिए घेरा है।

वैक्सीन टीकाकरण की रणनीति को लेकर कांग्रेस नेता राहुल ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है उन्होंने लिखा है कि – ‘भारत सरकार की विनाशकारी वैक्सीन रणनीति देश में तीसरी कोरोना लहर का कारण बनेगी, इसे बार-बार दोहराया नहीं जा सकता, देश को एक यथोचित वैक्सीन रणनीति की जरूरत है।’

ऐसा नहीं है की पहली बार राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा है इससे पहले हालही में उन्होंने गंगा में बहने वाले शवों को लेकर PM मोदी पर अपना निशाना साधा था।