कोरोना स्थिति को लेकर बोले राहुल – ‘सच में नागरिक हो रहे आत्‍मनिर्भर’

Share on:

देश में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है, आज स्थिति यु है कि चारों ओर महामारी के कारण सभी जगह अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल रहे है, ऐसे में बहुत से राज्य वैक्सीन की कमी से भी परेशान है और वैक्सीन के लिए केंद्र से मांग भी कर रहे है, देश की कोरोना के कारण बनी स्थिति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधते हुए देश के वर्तमान हाल पर भी बातचीत की है।

देश में कोरोना के कारण छाए संकट के बादल को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि “इस समय भारत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र है, पूरी दुनिया हमारे देश में जो भी देख रही है उससे विचलित हो रही है।”

कोरोना को लेकर देश में जो वर्तमान हालात है उन पर राहुल गांधी ने एक न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान बताया कि – ‘कोविड 19 महामारी पूर्ण तबाही ला रही है, यह कोरोना की लहर नहीं है, बल्कि सुनामी है जो हर चीज तबाह कर रही है।’ इतना ही नहीं इस बीच उन्होंने केंद्र को भी घेरा है और कहा है कि ‘कोरोना की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होने पर सरकार ने गेंद को राज्‍यों के पाले में डाल दिया, नागरिक सच में आत्‍मनिर्भर हो रहे हैं।’

बता दें कि देश में कोरोना की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है, आए दिन संक्रमितों का आकड़ा रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है, बात अगर बीते 24 घंटे की करे तो देश में 4 लाख के पार आकड़े गए है।