राहुल ने चुनावी बॉन्ड पर उठाए सवाल, कहा- यह देश की सबसे बड़ी जबरन वसूली, अखिलेश बोले- भाजपा के सारे वादे झूठे निकले

Meghraj
Published on:

देश में लोकसभा चुनाव बेहद नजदीक है। चुनाव के पहले चरण को लेकर मात्र 2 दिन शेष है। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव ने गाजियाबाद के रेडिशन ब्लू होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल ने कहा कि यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ आरएसएस और बीजेपी है, जो संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, भारत गठबंधन लोकतंत्र और संविधान की रक्षा कर रहा है। चुनाव में दो-तीन बड़े मुद्दे हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी की हर बात झूठी निकली है। यह सिर्फ भ्रष्टाचारियों का गोदाम बनकर रह गया है। पश्चिम का माहौल बदलने वाला है। इंडिया एलायंस गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक उन्मूलन के लिए काम करेगा। आज किसान दुखी है। भाजपा के सारे वादे झूठे निकले। न आय दोगुनी हुई, न युवाओं को रोजगार मिला। दिखाए गए विकास के सपने भी अधूरे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि दान की तारीखें भी छिपाई गईं। पता चला है कि एक कंपनी को हजारों करोड़ का ठेका मिलता है, उसके तुरंत बाद कंपनी बीजेपी को चंदा देती है। जैसे ही सीबीआई, ईडी की कार्रवाई शुरू होती है कंपनी बीजेपी को करोड़ों रुपये देती है। उसके बाद यह क्रिया बंद हो जाती है। सड़क पर इसे बहिर्मुखता कहा जाता है। चुनावी बांड योजना देश की सबसे बड़ी जबरन वसूली योजना है।

राहुल ने कहा कि मैं जाति जनगणना की बात कर रहा हूं। मैंने भागीदारी का मुद्दा उठाया। भारत के किसी भी क्षेत्र में पिछड़े, दलित, आदिवासी, गरीब सामान्य जाति के लोग मिल जायेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे जो आदेश मिलेगा वो करूंगा। ये फैसले हमारी पार्टी की बैठकों में लिए जाते हैं।