राहुल गांधी का पीएम मोदी को वार्निंग, बोले ‘आपके सामने जातिगत जनगणना करा के दिखाऊंगा’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 26, 2024

इस समय हरियाणा में चुनावी माहौल चरम पर है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक रैली को संबोधित किया और जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री को निशाने पर लिया।

गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए निशाने पर लिया। बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने देश के रोजगार की व्यवस्था को सिस्टमैटिक तरीके से खत्म कर दिया है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी को सीधे शब्दों में जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर राहुल ने सीधे शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आप करिए या मत करिए लेकिन संसद में आपके सामने मैं ये (जातीय जनगणना) करवा के दिखाऊंगा।

बता दें कि 5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। राहुल गांधी ने ने इस पर भरोसा जताते हुए कहा कि कांग्रेस राज्य में बहुमत से जीत हासिल करेगी और क्लीन स्वीप करेगी। राहुल ने कहा कि एक तूफान आ रहा है और हम राज्य में सबके लिए सरकार बनाएंगे।