राहुल गांधी का पीएम मोदी पर तंज, कहा- आत्मनिर्भर बनिए पीएम नरेंद्र मोदी

Share on:

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मोदी सरकार पर लगातार हमला करते आये है। हालही में उन्होंने बिहार चुनाव की चुनावी सभाओं में भी उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला किया था। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल, राहुल गांधी ने पेट्रोल डीजल के संबंध में टैक्स बढ़ाने की बात पर ट्वीट कर कहा कि, “प्रधानमंत्री जी, जनता को लूटना छोड़िए, अपने मित्रों को पैसा देना बंद कीजिए, आत्मनिर्भर बनिए।”

उन्होंने इससे पहले बिहारी चुनाव सभा को संबोधित करते कहा था कि, “मोदी सरकार को किसानों एवं छोटे व्यापारियों की कोई चिंता नहीं है। वो सिर्फ बड़े-बड़े लोगों और उद्योगपतियों के लिए काम करते हैं।” राहुल ने कहा था कि, नरेंद्र मोदी सिर्फ अंबानी और अडानी के लिए रास्ता साफ कर रहे हैं।

वही, राहुल गांधी ने कोरोना पर भी हमला बोला था। उन्होंने चुनावी जनसभा के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर भी पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लिये गये फैसलों पर भी सवाल उठाये थे। राहुल गांधी ने कहा था कि, पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कोरोना को हम 22 दिन में खत्म कर देंगे। लेकिन कैसे-थाली बजाकर व मोबाइल फोन की लाइट जलाकर हम कोरोना को 22 दिन में खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी द्वारा कही गई उन बातों को अब 6-7 महीने हो गए हैं। कोरोना फैलता जा रहा है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी इस पर अब एक शब्द नहीं बोल रहें हैं।