नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शुक्रवार को एक ट्वीट के जरिये सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पहले कोरोना वायरस को लेकर सचेत करते हुई कही गई मेरी बातों को अनसुना किया और अब वह चीन को लेकर भी वही कर रही है। साथ ही राहुल गाँधी ने कहा कि ‘मैं कोविड-19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा। उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना। नतीजा- देश पर आपदा।’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘मैं चीन के बारे में भी बार-बार सचेत कर रहा हूं। वे अब भी नहीं सुन रहे।’
मैं Covid19 और अर्थव्यवस्था के बारे में सचेत करता रहा। उन्होंने मेरी चेतावनी को नहीं सुना।
नतीजा- देश पर आपदा।
मैं चीन के बारे में भी बार बार सचेत कर रहा हूँ। वे अब भी नहीं सुन रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 24, 2020
बता दे कि राहुल ने एक दिन पहले ही ट्वीट के माध्यम से कहा था कि प्रधानमंत्री अपनी छवि बनाने पर 100% केंद्रित हैं। भारत के संस्थान इस कार्य को करने में व्यस्त हैं। एक व्यक्ति की छवि राष्ट्रीय दृष्टि के लिए एक विकल्प नहीं है। यह ट्वीट राहुल गांधी ने एक वीडियो के साथ ये पोस्ट किया था। दो-मिनट के वीडियो में गांधी पिछले महीने गलवान घाटी के चेहरे के बाद चीन के साथ भारत के संबंधों के बारे में बात करते दिखे, जिसमें 20 भारतीय सेना के जवान मारे गए थे।
PM is 100% focused on building his own image. India’s captured institutions are all busy doing this task.
One man’s image is not a substitute for a national vision. pic.twitter.com/8L1KSzXpiJ
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2020
और साथ ही राहुल गाँधी ने वीडियो में कहा था कि अगर आप चीन से ताकत से डील करें तो आप उनसे निपट सकते हैं। गांधी ने कहा कि अगर चीन ने हमारी कमजोरी पकड़ ली तो यह एक समस्या होगी। गांधी ने कहा, ‘चीन के साथ स्थिति से निपटने के लिए एक विजन, एक अंतरराष्ट्रीय विजन की जरूरत है।’