कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर के नाम का जिक्र सम्मान (जी) के साथ कर बैठे। वे सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस के मेरा बूथ मेरा वोट कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में कंधार कांड का उल्लेख करते हुए राहुल ने कहा कि ये छप्पन इंच छाती वाले जब इनकी पिछली सरकार थी तो एयरक्रफ्ट में बैठकर मसूद अजहरजी के साथ बैैठकर जो आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं अजीत डोभाल मसूद अजहर को कंधार में हवाले करके आ गए थे। राहुल के ऐसा कहते ही भाजपा सक्रिय हुई और भाषण के उस हिस्से की क्लिप के साथ ट्वीट किया।
देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान! #RahulLovesTerrorists pic.twitter.com/I8a9FY60cW
— BJP (@BJP4India) March 11, 2019
ट्वीट में सवाल उठाया गया कि ‘देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान!