मध्य प्रदेश पहुंची राहुल गाँधी की न्याय यात्रा, पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- हम प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे

Meghraj
Published on:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज शनिवार मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। वह राजस्थान से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की सीमा में पहुंचे है। बता दें कि इससे पहले वे बिहार, उत्तर प्रदेश में यात्रा करने के बाद राजस्थान पहुंचे थे। अब वह राजस्थान से मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुके है।

इस दौरान उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी मौजूद है। कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता एक साथ गाड़ी में मुरैना की जनता का अभिवादन कर रहे है। इस वक़्त कांग्रेस सांसद मुरैना के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में जनसभा को सम्भोधित कर रहे है। इस दौरान उनके साथ सभा स्थल पर पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी मौजूद हैं।

‘अलग-अलग तरीके के अन्याय हो रहे’

राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत जोड़ो यात्रा भी निकाली थी। जिसमें हजारों लोग हमारे साथ चले। क्योंकि देश में बीजेपी और आरएसएस नफरत, हिंसा और डर फैला रहे हैं। पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा थी। दूसरी यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया। लोगों ने मुझसे कहा कि अलग-अलग तरीके के अन्याय हो रहे हैं। युवा बेरोजगार हैं, किसानों को सही मुआवजा नहीं मिलता। इसलिए हमने न्याय शब्द अपनी यात्रा में जोड़ दिया।

‘भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी’

राहुल ने कहा की भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की। छोटे व्यापारी, छोटे उद्योगपति जो युवाओं को रोजगार देते हैं वो एक के बाद एक बंद हो गए। देश की अर्थव्यवस्था हर सेक्टर में 5-6 कंपनियों को मोनोपॉली है।

‘एमएसपी हिंदुस्तान के किसानों को हम दे देंगे’

राहुल ने किसानों को लेकर कहा,’मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपए देश के 10-15 उद्योगपतियों का माफ किया है। किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया। किसान सिर्फ एमएसपी मांग रहा है। कह रहा है कि हमें सही दाम दिलवा दीजिए। बीजेपी के लोग कहते हैं एमएसपी नहीं मिलेगी। मैं कह रहा है जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी। लीगल एमएसपी हिंदुस्तान के किसानों को हम दे देंगे।’

कमलनाथ ने कहा,’हम प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे’

राहुल के अभिभाषण से पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि ये चुनाव हमारे देश के, नौजवानों के, किसानों के भविष्य का चुनाव है। आप सच्चाई का साथ दीजिएगा। राहुल की यात्रा की यात्रा का संदेश क्या है? ये केवल प्यार, मोहब्बत और शांति की बात कर रहे हैं। ये ही हमारे देश की संस्कृति है।