राहुल गांधी की न्याय यात्रा पहुंची अमेठी, स्मृति ईरानी ने कहा- लोग आक्रोशित हैं, माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी छोड़नी पड़ी

Share on:

आज कांग्रेस नेता राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अमेठी पहुँच चुकी है। इस दौरान उन्हें देखने के लिए शहर में लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। बीजेपी और कांग्रेस के समर्थकों के बीच आपस में विरोध भी देखा गया है। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा है कि एक साल पहले कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमने भारत जोड़ो यात्रा की। इस दौरान हजारों लोग 4 हजार किलोमीटर तक एक साथ मिलकर चले।

उन्होंने आगे कहा कि लक्ष्य भारत को जोड़ने का था, जो हिंसा और नफरत फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ खड़े होने का था। यात्रा में बहुत सुन्दर नारा निकला, जो भीड़ से आया था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। बहुत सारे लोग हमारे पास आए। किसान आए, गरीब लोग आए, छोटे व्यापारी आए और बेरोजगारी की बात बताई। जीएसटी की बात रखी। दिल खोलकर लाखों लोगों ने अपनी बात रखी। दूसरे प्रदेश से भी लोग आए, जिसमें बंगाल और अमेठी से भी लोग आए। उन्होंने कहा कि ये कैसी यात्रा है। आपकी यात्रा अमेठी से नहीं आई। इसीलिए आज मैं अमेठी में हाजिर हूं।

राहुल गाँधी की अमेठी यात्रा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कसा तंज ‘जो लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे, जब वे गाजे-बाजे के साथ आए तो अमेठी के लोग उनके स्वागत के लिए नहीं पहुंचे और उन्हें प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर से लोग लाने पड़े। लोग यह नहीं भूले कि इसी व्यक्ति ने वायनाड में उत्तर भारत और विशेषकर अमेठी के बारे में कहा था कि यहां के लोगों की समझ ठीक नहीं है, तब से लेकर अब तक लोग आक्रोशित हैं। माहौल ऐसा है कि रायबरेली की सीट भी परिवार ने छोड़ दी।