राहुल गांधी की दरियादिली, सब्जी वाले की इच्छा की पूरी, साथ में बैठकर किया लंच

Deepak Meena
Published on:

Rahul Gandhi: कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग का वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ था। जिसमें वह महंगाई को लेकर काफी रोते हुए नजर आए थे। यह वीडियो वायरल होने के बाद वह एकदम चर्चाओं में आ गए। इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिलने की भी बात रखी थी।

ऐसे में अब उनका सपना पूरा हो चुका है। दरअसल, हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के साथ वायरल वीडियो सब्जी वाला मैच करता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि, इस शख्स का नाम रामेश्वर है। जो कि उत्तर प्रदेश के कासगंज से ताल्लुक रखते हैं।


लेकिन पिछले लंबे समय से दिल्ली में रह रहे हैं। राहुल गांधी से मिलने के बाद उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखी जा सकती है। राहुल गांधी ने रामेश्वर को अपने पास बगल में बैठकर लंच करवाया। रामेश्वर राहुल गांधी के बड़े प्रशंसा के ऐसे में उन्होंने खुद राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। जो कि अब पूरी हो चुकी है।