एयरपोर्ट क्षेत्र में निवास कर रहे कोरोना पेशेंट के लिए निशुल्क भोजन

Mohit
Published on:
Indore airport

कोरोना महामारी के बीच जहां एक तरफ कुछ लोग खसोट पर उतारू हैं वही कुछ लोग तथा संस्थाएं ऐसे भी हैं जो कोरिया में पेशंट तथा उनके परिजनों के लिए निशुल्क गरमा गरम कोचिंग उपलब्ध करा रहे हैं इनके कार्यों की निश्चित रूप से सराहना की जानी चाहिए दिगंबर यूथ फेडरेशन द्वारा यह सुविधा आरंभ की गई है जिसमें कहा गया है कि मात्र एक फोन पर पेशेंट के निवास तक गरमा गरम भोजन पहुंचा दिया जाएगा । 9039982745 नंबर पर फोन कर कर इस सुविधा का लाभ लिया जा सकता है ।

निशुल्क…निशुल्क …निशुल्क…*.
शुद्ध ,सात्विक भोजन मात्र 1 फोन पर
निशुल्क घर पहुंच सेवा उपलब्ध
(सुबह और शाम दोनों टाइम)
एयरपोर्ट क्षेत्र के ऐसे परिवार जो कोरोना संक्रमण से संक्रमित होकर अपने ही घर में कोरन्टाईन है और भोजन की समस्या आपके घर पर बनी हुई है ऐसे परिवारों के लिए हम लाए हैं सुबह और शाम का शुद्ध सात्विक ,बिल्कुल घर जैसा गरमा- गरम भोजन पैकेट के माध्यम से और वह भी बिना किसी शुल्क के आपके घर पर
केवल 1 फोन पर ………………….
तो अभी फोन लगाइये ओर हमे आपकी सेवा का अवसर प्रदान कीजिये

(इस सेवा कार्य में अगर आप भी सहयोगी, सहभागी बनना चाहते हैं या मदद करना चाहते है तो आपका स्वागत है)
महावीर जैन
महामंत्री -शहर कांग्रेस कमेटी
मो….9039982745
सहयोगी – दिगम्बर जैन यूथ फेडरेशन
यशपाल जैन / सुनील सुराणा/ वीरेंद्र काला/ सुदीश गंगवाल / दिलीप अजमेरा/ पारस टोंग्या/गगन सांखला
मदद करके देखें सुकून मिलता है

( विशेष सहयोगी )

मनोहर जी अग्रवाल परिवार इंदौर
अशोक जी लुणावत परिवार इंदौर