पीएम मोदी ने नष्ट कर दी कांग्रेस की सालों की मेहनत, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Akanksha
Published on:
rahul gandhi

नई दिल्ली : भारत के अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध इस समय तनाव पूर्ण स्थिति में है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट ने मोदी सरकार की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। राहुल ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भारत-बांग्लादेश के संबं ध को लेकर सरकार को लताड़ लगाई है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है कि, कांग्रेस ने कई दशकों में रिश्तों का जो तानाबाना बुना था उसे मोदी जी ने नष्ट कर दिया. पड़ोस में किसी मित्र के बिना रहना खतरनाक है.”

बता दें कि दूसरी ओर भारत के संबंध नेपाल-चीन से भी ख़राब है। जबकि पाकिस्तान तो हमेशा से ही भारत का चीर प्रतिद्वंद्वी रहा है।