राहुल गांधी ने बिहार से PM मोदी पर किया कटाक्ष, कहा- ‘अगर ED उनसे अडानी के बारे…’

srashti
Published on:

देश में लोकसभा चुनावों का दौर चल रहा है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे ताकि अपनी बातों से जनता को लुभा सके। वही आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी रैली बिहार में थी। राहुल गाँधी ने सभा को सम्बोधित करते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘परमात्मा’ का तंज कसते हुए कहा, ‘अगर ईडी उनसे अडानी के बारे में पूछेगा तो वह कहेंगे कि यह परमात्मा ने मुझे बताया है।’

PM मोदी परमात्मा की ये कहानी क्यों लेकर आए हैं?

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 की रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “पीएम कहते हैं कि वे फैसले नहीं लेते, बल्कि परमात्मा फैसले लेते हैं। वह कहते हैं कि वह जैविक नहीं बल्कि परमात्मा के दूत हैं। आप जानते हैं कि पीएम मोदी परमात्मा की ये कहानी क्यों लेकर आए हैं? क्योंकि चुनाव के बाद जब ये ईडी नरेंद्र मोदी से अडानी के बारे में पूछेगा तो वो कहेंगे, मुझे नहीं पता, मुझसे परमात्मा ने पूछा था… मोदी जी, लंबे-लंबे भाषण देना और देश को बांटना बंद करें। पहले बिहार की जनता को, देश की जनता को ये बताएं कि आपने देश के युवाओं को कितनी नौकरियां दी हैं?…”

‘नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे’

इस बीच, उन्होंने यह भी दावा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो वह रक्षा सेवाओं में भर्ती की अग्निवीर योजना को खत्म कर देगी और हर महिला के खाते में हर महीने 8,500 रुपये जमा कराएगी। बिहार के बख्तियारपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे, राहुल गांधी ने कहा, “जब इंडिया ब्लॉक सरकार बनाएगा तो अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी।”

‘हर परिवार की आर्थिक स्थिति बदलेगी’

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 2022 में घोषित इस योजना में चार साल के लिए अनुबंध के आधार पर युवा सैनिकों की भर्ती करने और उनमें से 75 प्रतिशत को इस कार्यक्रम के तहत नियोजित नहीं होने वाले लोगों को मिलने वाले कुछ लाभों के बिना सेवानिवृत्त करने की परिकल्पना की गई है। केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद राहुल गांधी ने कहा, “जुलाई से महिलाओं के खाते में हर महीने 8,500 रुपये जमा किए जाएंगे। इससे हर परिवार की आर्थिक स्थिति बदलेगी।”