आंकड़े छिपाने को लेकर राहुल गांधी ने साधा केंद्र पर निशाना, ट्वीट में कही ये बात

Rishabh
Published on:

देश में कोरोना की इस नई लहर से सभी राज्य सरकार एक बार फिर चिंतित होती जा रही है, देखते ही देखते संक्रमितों का अकड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे चारो और बस मौत की चीखे और ऑक्सीजन की किल्ल्त , बेड्स की कमी की गुहार सुनी दे रही है, इस दुःख की घड़ी में भी मौतों के आकड़ो के ऊपर भी सवाल खड़ा हुआ है, और यह सवाल कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्वीट के जरिये केंद्र सरकार से पूछा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि ‘रोज़गार और विकास की तरह केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा भी जनता तक नहीं पहुंचने दे रही. महामारी ना सही, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया।’

राहुल गांधी आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर अपना निशाना साधते है, अभी हालही में उन्होंने ने वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट किया था कि- “चर्चा बहुत हो चुकी. देशवासियों को वैक्सीन मुफ़्त मिलनी चाहिए- बात ख़त्म।”

बात अगर देश में संक्रमण की करे तो कोरोना की इस नई लहर से अभी तक महाराष्ट्र और दिल्ली के बाद एक और राज्य है कर्नाटक है जहां कोरोना से हालात बिगड़ते नजर आ रहे है, इस में देश के कई बड़े राज्य जिनमे मप्र, उप्र, छ.ग, सहित कई राज्य शामिल है जहा कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। बता दें कि 24 घंटे में देश में कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं. जबकि 2812 मरीजों ने दम तोड़ दिया।