पंजाब में पीएम मोदी पर बरसें राहुल, कहा- 6 साल से यह सरकार एक के बाद एक…’

Akanksha
Published on:

किसान बिल को लेकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कांग्रेस का हल्ला बोल लगातार जारी है. इसे लेकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब में ट्रैक्टर यात्रा में शामिल हुए. जहां राहुल ने किसानों के साथ खड़े होकर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ जमकर हमला बोला. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान कहा कि, 6 साल से एक के बाद एक मोदी सरकार गरीबों, मजदूरों और किसानों पर आक्रमण किए जा रही है.

मोदी सरकार के ख़िलाफ़ अपने तेवर सख़्त रखते हुए राहुल गांधी ने एक जनसभा के दौरान कहा कि, सरकार की एक भी नीति ऐसी नहीं है जो कि गरीबों के हित में हो. राहुल ने इस दौरान सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी को लेकर भी मोदी सरकार पर प्रहार किया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, किसी भी छोटे दुकानदार या छोटे व्यापारी से जीएसटी के बारे में पूछना कि इसका क्या हुआ ? जीएसटी को कोई भी छोटा दुकानदार या व्यापारी समझ नहीं सका है.

राहुल गांधी ने अपनी सभा में कहा कि, सरकार ने नोटबंदी की. 500 और 1 हजार रु के नोट बंद किए गए. इसका नुकसान किसे झेलना पड़ा. देश के गरीब लोगों को न कि अमीर लोगों को. काले धन का कुछ नहीं हुआ. काले धन को कोई फर्क नहीं पड़ा.

देशभर में कृषि बिल का विरोध..

सांसद के मॉनसून सत्र में कृषि संबंधित बिलों को राज्यसभा और लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति ने भी इन पर मुहर लगा दी थी. बता दें कि संसद में पेश होने के बाद से ही विपक्षी दलों ने इनका विरोध शुरू कर दिया था. जहां अब कानून बनने के बाद भी विपक्ष द्वारा लगातार इनका विरोध किया जा रहा है. न केवल कांग्रेस बल्कि हर विपक्षी दल इन बिल्स के विरोध में हैं.