राहुल गांधी का PM मोदी पर हल्ला बोल, बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कही ये बात

Share on:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार को फिर से आगाह किया है. आज यानी शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना समझ ही न आया है. कोरोना सिर्फ एक बीमारी नहीं है, कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “आप कोरोना को जितना समय देंगे, वह उतना खतरनाक होता जाएगा, मैंने प्रधानमंत्री से कहा था कि कोरोना को जगह मत दीजिए, दरवाजा बंद कीजिए, कोरोना सबसे पहले जिनके पास भोजन नहीं है, उन पर आक्रमण करता है, दूसरी तरफ जिनको बीमारियां हैं उन पर आक्रमण करता है और यह आहिस्ते-आहिस्ते बदलता है.”

कोरोना को रोकने का तरीका बताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “इस महामारी को रोकने के तीन-चार तरीके हैं, उसमें से एक वैक्सीन स्थायी तरीका है, लॉकडाउन हथियार है मगर इससे लोगों को तकलीफ होती है, लॉकडाउन-सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अस्थायी तरीका है, अगर वैक्सीन जल्दी नहीं की तो वायरस आपकी पकड़ से भाग जाएगा.”