राहुल गांधी ने ट्वीटर पर शेयर की वीडियो, लॉकडाउन को लेकर उठाये ये सवाल

Share on:

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार हर कोशिश कर रही है। लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कोविड-19 महामारी को लेकर सरकार की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये है। राहुल गांधी ने महामारी से इससे निपटने की योजनाओं को लेकर असंतोष जताया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, जिस तरह सरकार कोरोना के खिलाफ काम कर रही है वह काफी निराशाजनक है। उन्होंने लॉकडाउन के फैसले तथा उस दौरान और बाद में लोगों की मदद के नाम पर मजाक किये जाने को लेकर भी सरकार की आलोचना की है।

रविवार को राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिये एक बार फिर लॉकडाउन के सरकारी फैसले को गलत ठहराया है। देश में कोरोना के चलते राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी साझा किया है, वीडियो में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं और कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों तथा असर को दिखाया गया है।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1315261119045398533?s=19

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिये ट्वीट कर कहा कि, ”महामारी के खिलाफ कैसे नहीं प्रतिक्रिया की जाए, इस पर एक केस स्टडी।” उन्होंने कहा कि, भले ही सरकार लॉकडाउन को लेकर अपनी पीठ थपथपाये कि उसने महामारी के दौर में बेहतर काम किया जबकि सच यह है कि सरकार ने अपने जिस भी फैसले को ऐतिहासिक बताया, उससे लोगों की समस्याएं बढ़ी ही हैं।