राहुल गांधी ने GDP और कोरोना से मौत के आंकड़े किये सांझा, साधा सरकार पर निशाना

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर एक बार सरकार पर निशाना साधा है। सोमवार को राहुल गांधी ने एशिया के कई देशों के मुकाबले भारत की जीडीपी वृद्धि दर में ज्यादा गिरावट के अनुमान और प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना वायरस से होने वाली मौत से जुड़े आंकड़ों को लेकर केंद्र पर हालमा बोला है।

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीटर के जरिये निशाना साधते हुए कहा कि, ”अर्थव्यवस्था को कैसे पूरी तरह नष्ट किया गया और तेजी से इतने ज्यादा लोग (कोरोना से) संक्रमित हो गए।” राहुल गांधी ने जो आंकड़े साझा किए, उनके मुताबिक, वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर -10.30 फीसदी रहने का अनुमान है, जो इंडोनेशिया, पाकिस्तान, मलेशिया, थाईलैंड, अफगानिस्तान और कुछ अन्य एशियाई देशों की तुलना में ज्यादा बड़ी गिरावट होगी।

साझा किये गए आंकड़ों में यह भी बताया गया है कि, प्रति 10 लाख आबादी पर कोविड-19 से होने वाली मौत के मामले में भारत चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया तथा कई अन्य देशों से आगे है।

उल्लेखनीय है कि, भारत की अर्थव्यवस्था हो, कोरोना हो, चीन का मुद्दा या फिर रोजगार हो, कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे है। इससे पहले वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि, उन्होंने सरकार को इसके बारे में चेताया था लेकिन उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया।

हाल ही में उन्होंने ट्वीटर के जरिये कहा कि, “भारत का ग़रीब भूखा है क्योंकि सरकार सिर्फ़ अपने कुछ ख़ास ‘मित्रों’ की जेबें भरने में लगी है।” साथ ही उन्होंने कहा था कि, “मोदी जी का हर फ़ैसला आम जनता को मजबूर और कुछेक पूंजीपति मित्रों को और मज़बूत बनाता है। इस जन विरोधी सरकार के ख़िलाफ़ मैं आपके साथ हूं और किसी भी हाल में हम पीछे नहीं हटेंगे।”