असम में यात्रा रोकने पर बोले राहुल गांधी- बजरंग दल की यात्रा नहीं रोकते, हमारी यात्रा को रोकते हैं

Suruchi
Published on:

राहुलगांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा को असम में रोक लिया गया है। राहुल गांधी असम से गुआहाटी के लिए जा रहे थे। बता दें बीते दिन असम के सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा ने राहुल गांधी को चेतावनी दिया था । सीएम शर्मा ने राहुल गांधी को असम शहर में जाने के लिए मना किया था । आज सीएम द्वारा DGP को राहुल गांधी को गिरतार करने के निर्देश दिया गया है।

इसी मुद्दे पर राहुल गाधी ने भाजपा और असम के मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा है। उन्हानें कहा कि बजंरग दल की रैली निकाली जाती हैं, उन्हे नही रोका जाता है । इतना ही नही उन्होनें सीएम हेमंता बिस्वा शर्मा को सबसे भ्रष्ट सीएम कह दिया ।