Lok Sabha Election: चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस पार्टी से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अमेठी नहीं बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ सकते है. बता दे कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ रहा है. हालांकि इस बात की कोई भी आधिकारिक पुष्टि सामने नहीं आई हैं. सूत्रों के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है.
वहीं इन सभी अटकलों के बीच जयराम रमेश का भी बयान सामने आया है उनका कहना है कि हम कहते है कि राहुल गांधी और प्रियंका गाँधी दोनों ही चुनाव लड़े. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी को अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. फिलहाल इस बात पर फैसला सामने नहीं आया है. आज शाम को औपचारिक ऐलान होने के कयास लगाए जा रहे है.