मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, हाईकोर्ट के आदेश को दी चुनौती

Share on:

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरनेम मामले में आए हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी है। शनिवार को उन्होंने गुजरात हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका की है। मोदी सरनेम मामले में 2 साल की सजा पर रोक के लिए राहुल गांधी ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है।

राहुल गांधी ने सजा और दोषसिद्धि पर रोक लागने की मांग की है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, गुजरात हाईकोर्ट ने मोदी सरनेम केस में राहुल गाँधी की सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है, जिसमे सजा और दोषसिद्धि पर रोक लागने की मांग की गई है।

बता दें कि, गुजरात के सूरत की सेशन कोर्ट ने 23 मार्च को कांग्रेस के पूर्व सांसद को सजा सुनाई थी। सात जुलाई को हाईकोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका खारिज कर दी थी और दोषसिद्धि पर रोक लगाने से इनकार करने वाले सत्र अदालत के आदेश को बरकरार रखा था। अब राहुल गाँधी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। सुप्रीम कोर्ट से राहुल गांधी ने सजा पर रोक लगाने की गुजारिश भी की है। कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट के फैसले के बाद कहा था कि हम अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।