Rahul Gandhi in Lok Sabha: 137 दिन बाद संसद पहुंचे राहुल गांधी, स्वागत के लिए जुटे विपक्षी सांसद

Deepak Meena
Published on:

Rahul Gandhi in Lok Sabha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर संसद पहुंचे हैं। राहुल गांधी की संसद में 137 दिनों के बाद में वापसी हुई है। राहुल गांधी की वापसी पर पार्टी के दिग्गजों ने उनका स्वागत किया। जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी के मामले में उन्हें कोर्ट द्वारा बड़ी राहत मिली है। इतना ही नहीं उनकी सजा पर रोक भी लगा दी गई है।

ऐसे में उनकी संसद की जो सदस्यता गई थी उसे दोबारा से बहाल कर दिया गया है। संसद सदस्यता बहाली के बाद राहुल गांधी सोमवार को संसद पहुंचे। इस दौरान INDIA गठबंधन के सांसदों ने राहुल गांधी का स्वागत किया। जानकारी के लिए बता दें कि, राहुल गांधी 137 दिन बाद संसद पहुंचे।


न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल करने के बाद राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट बायो को ‘अयोग्य सांसद’ से ‘संसद के सदस्य’ के रूप में अपडेट किया।


राहुल की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस खेमे में ख़ुशी देखि जा सकती है। बता दें कि, राहुल गांधी के संसद भवन पहुँचने पर नेता अधीर रंजन चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें लड्डू खिलाया और उन्होंने कहा की राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। यह भारत के लोगों और विशेषकर वायनाड के लोगों के लिए राहत भरी खबर है।