सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को ‘चौकीदार चोर है‘ वाले बयान पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। इस मामले में पहले उनसे जवाब मांगा गया था। गौरतलब है कि मीनाक्षी लेखी की अवमानना याचिका पर ये सुनवाई हो रही है। इससे पहले सोमवार को अपने जवाब में राहुल ने कहा था कि मैंने आवेश में विवादित बयान दिया, जिसके लिए मैं खेद व्यक्त करता हूं। अब इस मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होगी।
‘मोदीजी‘ ने राहुल गांधी पर ठोंका मानहानि का केस
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सभी मोदी चोर कहने के मामले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर मानहानि का केस दायर किया है। पूर्व मुख्यमंत्री मोदी ने पटना के सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की।
Will file defamation suit against @RahulGandhi for calling all Modi’s surname CHOR.
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) April 15, 2019
इससे पहले सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि मोदी उपनाम के सभी लोगों को चोर कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि वाद दायर करूंगा। मोदी ने कोर्ट से इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ कम से कम दो साल की सजा सुनाने की मांग की है। साथ ही कोर्ट से आग्रह किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को पटना कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया जाए।
Read More : नक्सलियों ने चुनाव अधिकारी को मारी गोली, गाड़ी फूंकी