कांग्रेस ने अपने छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष को चुन लिया है. पार्टी ने मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अभी तक भूपेश बघेल ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी. पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मोहन मरकाम और वरिष्ठ आदिवासी विधायक मनोज मंडावी मुलाकात कर चुके थे. ऐसा कहा जा रहा था कि इन दोनों नेताओ में से एक प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है.
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के लिए नए अध्यक्ष के मुद्दे पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक मंथन चला, राहुल गांधी ने राज्य के कई नेताओं से चर्चा की जिसके बाद यह फैसला सामने आया है.
राज्य में कई सालों बाद कांग्रेस ने अपनी वापसी की है. लेकिन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना जोर नहीं दिखा पाई जिसके नतीजे उम्मीद के अनुरूप नहीं आए. 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो पर ही कांग्रेस को जीत मिली है. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष के पद से मुक्ति चाह रहे हैं.