सीबीआई मामले पर मचे घमासान के बीच कांग्रेस आज सड़क पर उतर आई है। शुक्रवार को कांग्रेस ने देश के कई शहरों में सीबीआई ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीबीआई मुख्यालय तक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में मार्च निकला.
Delhi: Congress President Rahul Gandhi inside Lodhi Colony Police Station after being reportedly detained during #CBI protests. pic.twitter.com/l3hDq10Wv4
— ANI (@ANI) October 26, 2018
इस दौरान राहुल ने लोधी रोड पुलिस स्टेशन जाकर गिरफ्तारी भी दी। प्रदर्शन में राहुल गांधी के साथ विपक्षी पार्टियों के नेता शरद यादव, डी. राजा और तृणमूल कांग्रेस के नेता भी शामिल रहे।
Congress President Rahul Gandhi and other leaders of the Congress Party detained during the protests at the CBI Headquarters in Delhi: Congress pic.twitter.com/f4pt4XeHdY
— ANI (@ANI) October 26, 2018
मार्च के दौरान राहुल गांधी ने एक गाड़ी पर खड़े होकर मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम ने राफेल की जांच रोकने के लिए सीबीआई डायरेक्टर को हटाया है, हम चौकीदार को चोरी नहीं करने देंगे। राहुल ने‘चौकीदार चोर है’ के नारे भी लगाए।
कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी, वहां CRPF की तैनाती भी कर दी गई थी।