राहुल गांधी ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार पर कसा तंज, कही यह बड़ी बात

Share on:

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी में एक बार फिर से निशाना साधा है। राहुल गांधी ने देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मोदी सरकार से सीखे दुनिया की सबसे उबारती हुई अर्थव्यवस्था को कैसे खराब किया जाता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा है कि, ”दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती आर्थव्यवस्था को कैसे खराब किया जाता है कोई मोदी सरकार से सीखे।” आपको बता दे पिछले कुछ दिनों राहुल लगातार आक्रामक रूप से मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे है। बीते दिन तमिलनाडु के दौरे के दौरान राहुल ने अलग अलग मुद्दे को लेकर पीएम मोदी को घेरा था।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1354639926977957893?s=20

केंद्र सरकार द्वारा 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। जट सत्र से पहले अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश में जुटी हुई है।