बच्चियों से बदसलूकी का मामला देश मेंइसके खिलाफ लगातार आवाज उठ रही है। कोलकाता कांड के बाद सामने आए इस मामले पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं। उन्होंने इस मामले पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
पूरा देश पहले ही कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और हत्या के बाद गुस्से में था। अब महाराष्ट्र के मामले में भी प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। 3 साल की दो बच्चियों का जिस तरह उत्पीड़न किया गया, उससे हर कोई खफा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने अब इस पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि क्या अब एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आंदोलन करने पड़ेंगे?
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट अपलोड करते हुए राहुल गाँधी ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने अपना गुस्सा उन्होंने इस घटना के खिलाफ जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है कि कोलकाता, यूपी और बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में बेटियों के खिलाफ जो घटना हुई है, वह उनको सोचने पर मजबूर करती है। हम एक समाज के तौर पर कहां जा रहे हैं? यह सोचने वाली बात है।