जमानत के बाद राहुल गांधी – इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!

anukrati_gattani
Published on:

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खिया बटौर रहें हैं। दरअसल, राहुल गांधी मानहानि के केस में जेल में बंद थे। हालांकि, आज 3 अप्रैल को उन्हें जमानत मिल गई है। उनकी अपील पर अगली सुनवाई 13 अप्रैल को सूरत कोर्ट में होगी। राहुल गांधी ने जमानत मिलने के बाद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया “ये ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा!”


वहीं, सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद, कांग्रेस महासचिव और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया और लिखा “सूरमा नहीं विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, काँटों में राह बनाते हैं।”

आपको बता दें कि राहुल गांधी आज सूरत कोर्ट अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ दोपहर की फ्लाइट से सूरत पहुंचे। इनके साथ तीन राज्यों के कांग्रेस पार्टी के सीएम और कांग्रेस कई बड़े नेता कोर्ट आए थे।

Also read- शादी में हल्दी लगाना क्यों है जरूरी, जानें इसके पीछे का रहस्य 

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, राहुल गांधी के बयान “सभी चोरी का सरनेम मोदी क्यों होता है..” से उन पर मानहानि केस लगाया गया और सूरत कोर्ट ने 23 मार्च को इसका दोषी माना है। इसके ठीक 24 घंटो के अंदर राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता को भी रद्द कर दिया गया। वहीं, 23 मार्च को राहुल गांधी को 2 साल की सजा के साथ 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। हालांकि, जेल होने के बाद ही उन्हें तुरंत बैल मिल गई थी। जबकि आज राहुल गांधी को इस केस में जमानत मिल गई है। वही, राहुल की अपील पर 13 अप्रैल को अगली सुनवाई होगी।