नई दिल्ली। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी और मोदी सरकार पर निशाना साधते आ रहे है। जिसके चलते बुधवार को फिर उन्होंने मोदी सरकार पर रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर हमला बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने #LPGPriceHike के साथ ट्विटर पर लिखा, ”अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार, और कितना करोगे देश को लाचार!”
अन्नदाता के साथ अन्नपूर्णा पर भी वार,
और कितना करोगे देश को लाचार!#LPGPriceHike pic.twitter.com/7pZTrV5ocx— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 16, 2020
वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि, ”किसके अच्छे दिन मोदी जी? बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े। सब्सिडी वाला सिलेंडर 16 मई, 2014 को 412 रुपये का था और आज 595.86 रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी करीब 184 रुपये की हुई।”
किसके अच्छे दिन मोदी जी?
बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100₹ बढ़े!
सब्सिडी वाला सिलेंडर
16 मई 2014-₹412
आज-₹595.86
बढ़ौतरी-₹184.86🔺बिना-सब्सिडी
1 अगस्त 2019-₹574.50
आज-₹694
बढ़ौतरी-₹120🔺मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार,
जनता के बजट पर वार ! pic.twitter.com/sGYcsOc8nt— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 16, 2020
सुरजेवाला ने आगे कहा कि, ”इसी तरह बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर एक अगस्त 2019 को 574.50 रुपये थो जो 694 रुपये का है। इसमें बढ़ोतरी 120 रुपये की हुई।”
साथ ही पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं को बताया कि, ”सिलेंडर की कीमत बढ़ाने का आम घरों और गृहणियों के बजट पर असर होता है। इस सरकार की ओर से बार-बार बढ़ोतरी किए जाने से आज गृहणियां से चूल्हा फूंकने को मजबूर हैं।” उन्होंने सवाल उठाया कि, बीजेपी की वो महिला नेता कहां गईं जो कांग्रेस की सरकार के समय रसोई गैस के दाम बढ़ने पर सिलेंडर लेकर बैठती थीं?