किसानो के समर्थन में सामने आये राहुल और प्रियंका, ट्वीट कर जताया समर्थन

Rishabh
Published on:

देश में किसान आंदोलन के चलते 26 जनवरी देश के 72वे गणतंत्र दिवस पर देश के अन्नदाताओ ने ट्रेक्टर रैली करने की मांग की थी जिसकी इजाजत उन्हें केंद्र सर्कार से दी गयी थी। लेकिन किसानो ने अपने एक भी दावे पर खरे न उतरते हुए देश की राजधानी में इतना भयंकर उत्पात मचाया जिससे हर किसी ने किसानो के इस हिंसक प्रदर्शन की निंदा की है। इस घटना के बाद सरकार ने सभी जगह झा पर प्रदर्शनकारियों न्र अपना प्रदर्शन स्थल बनाया हुआ है उसे हटाने की तैयारी शुरू कर दी है लेकिन, दिल्ली की गाजीपुर बॉर्डर पर किसानो के नेता राकेश टिकैत का कहना है वो यह आंदोलन बंद नहीं करेंगे जिसके बाद यूपी पुलिस और दिल्ली पुलिस दोनों गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंच गए है और किसानो से स्वतः हटाए जाने की मांग की है।

पुलिस की अपील के बावजूद किसान सुनने को तैयार नहीं है उन्होंने इस आंदोलन को जारी रखने की बात रखी हुयी है। अब सरकार की और से किसानो को दी जाने वाली सारी सुविधाओं को वापस ले लिया गया है। बता दे की इस संदर्भ में गाजीपुर बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गए है। और किसानो के नेता राकेश टिकैत को भी दिल्ली पुलिस ने अल्टीमेटम सौप दिया है। इसी के चलते कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “गाजीपुर और सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है, जो किसानों के आंदोलन को तोड़ना चाहते हैं वे देशद्रोही हैं.”

इतना ही नहीं इस घटनाक्रम को देश ने देखा है किस प्रकार उन्होंने देश के तिरंगे का अपमान किया था बावजूद इसके प्रियंका गांधी ने लिखा कि “कल आधी रात में लाठी से किसान आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की, आज गाजीपुर, सिंघु बॉर्डर पर किसानों को धमकाया जा रहा है, यह लोकतंत्र के हर नियम के विपरीत है” इन सभी घटना के बाद उन्होंने लिखा कि “कांग्रेस किसानों के साथ इस संघर्ष में खड़ी रहेगी, किसान देश का हित हैं, जो उन्हें तोड़ना चाहते हैं- वे देशद्रोही हैं, उन्होंने लिखा कि हिंसक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन जो किसान शांति से महीनो से संघर्ष कर रहे हैं, उनके साथ देश की जनता की पूरी शक्ति खड़ी है।

राहुल गाँधी का भी ट्वीट आया किसानो के समर्थन में
किसानो की ट्रेक्टर रैली के बाद जो भी घटनाये हो रही है उसमे प्रियंका गाँधी के भाई राहुल गाँधी ने भी किसानो का समर्थन किया है. उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर यह लिख कर शेयर किया है कि “ये एक साइड चुनने का समय है, मेरा फैसला साफ है, मैं लोकतंत्र के साथ हूं, मैं किसानों और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ हूं”