Indore में फिर हुई रैगिंग, सीनियर ने सहपाठियों के हाथों छात्रों को पिटवाया, 3 घायल

Ayushi
Published on:
Indore

इंदौर : इंदौर (Indore) शहर से हाल ही में एक और रैगिंग (Ragging) का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में छात्र की मौत का मामला सामने आया था। उसकी मौत का कारण भी रैगिंग ही बताया गया है। वहीं अब वो मामला सुलझा नहीं और एक और मामला सामने आया है, दरअसल, इंदौर शहर के कृषि कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग की गई है।

जानकारी के मुताबिक, कृषि कॉलेज के 3 छात्रों के साथ बीती रात मारपीट की गई। ऐसे में जो छात्र घायल हुए है उन्होंने बताया है कि हम रैगिंग का विरोध करते है इस वजह से सीनियरों से विवाद हो गया। जिसके बाद सीनियर ने अपने साथियों को उकसाया और फिर उनके साथ मारपीट की। इस मारपीट में एक छात्र को गंभीर चोट आई है। वहीं बाकि के छात्र भी घायल है जिन्हे अस्पताल ले जाया गया। घायल छात्र अरुण ठाकुर (21) निवासी लालाराम नगर को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Must Read : MP: आतंकी कनेक्शन पर रतलाम कलेक्टर का एक्शन, घरों पर चलाए बुलडोजर

वहीं दूसरे को उन्हें अस्पताल लेकर आए मोहित ने कहा है कि वह कृषि कॉलेज के छात्र है। कॉलेज में दो गुटे बने हुए हैं। ऐसे में रैगिंग को लेकर काफी विवाद हुआ। दरअसल, सीनियर उन लोगों की रैगिंग करते हैं। दरअसल, लोग उन पर दबाव बनाते हैं कि ड्रेस में आएं। वहीं उनसे आंख ना मिलाए। इसके साथ ही होस्टल में रहे। वह लोग इसका विरोध करते हैं। ऐसा ना करने पर सीनियर नाराज हो गए। ऐसे में जब अरुण दो अन्य साथियों के साथ जा रहा था तब रास्ते में सीनियर छात्रों ने उनकी बैच के ही कुछ छात्रों को बैट और डंडे लेकर भेज दिया। जिसके बाद दोनों गुटों में मारपीट हो गई जिसके चलते अरुण के सिर में गंभीर चोट आई है।

रैगिंग होने पर यहां पर करें शिकायत –

पीडि़त छात्र कॉलेज की एंटी रैगिंग हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं। इसके अलावा यूजीसी से भी मदद ले सकते है। वहीं इस टोल फ्री नंबर 18001805522 पर शिकायत कर सकते है।