Indore : आवारा कुत्तों को एक्सीडेंट से बचाने के लिए पहनाई जा रही रेडियम बेल्ट, शहर के हिमांशु जोशी अपनी पॉकेट मनी से खरीदते हैं बेल्ट

Share on:

इंदौर। अक्सर रात के अंधेरे में तेज रफ्तार कार या अन्य वाहन से कई बेजुबान जानवरो के एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें इनकी जान चली जाती है। रात के अंधेरे में यह दिखाई नही देते इसलिए इस तरह के हादसे सामान्य रूप से देखने को मिलते हैं। इन दुर्घटनाओं में कई बार इंसान को भी क्षति पहुंचती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के हिमांशु जोशी ने इन जानवरों को बचाने की एक पहल शुरू की है जिसमें वह आवारा कुत्तों ने गले में रेडियम बेल्ट बांध रहे हैं ताकि इन हादसों को कम किया जा सके।

पॉकेट मनी से खरीदते हैं बेल्ट, कुत्तों को एक्सीडेंट से बचाने की मुहीम

हिमांशु की उम्र मात्र 18 साल है, वह कॉलेज की पढ़ाई के साथ डिजिटल मार्केटिंग प्राइवेट संस्थान के सोशल मीडिया हैंडल करते है, वह बताते हैं कि कई बार ऐसा सुनने में आता था कि कुत्ते के ऊपर गाड़ी चढ़ गई, तो मन विचलित होता था, फिर इस तरह के रेडियम बेल्ट विक्रेता के संपर्क में आया तो उन्होंने कहा की हम 120 का यह बेल्ट सिर्फ आवारा कुत्तों के लिए 50 रुपए में देंगे, इसके बाद अपनी पॉकेट मनी से इन्हें खरीद कर पहनाना शुरू किया। इन जानवरों के गले में बांधे गए इस रेडियम बेल्ट पर रात में अब गाड़ी की हेडलाइट पड़ते ही ड्राइवर अलर्ट हो जाएंगे। इस रेडियम बेल्ट पर लाइट रिफ्लेक्ट होगा जो दूर अंधेरे में खड़े जानवर के होने का इंडिकेशन देगा।

वॉटर प्रूफ होने के साथ यह रेडियम बेल्ट होते हैं सॉफ्ट

यह बेल्ट वाटर प्रूफ रिफ्लेक्टिव होते हैं। वहीं इन्हें सॉफ्ट मटेरियल से बनाया गया है, जिससे कई बार कुत्तों द्वारा इन्हें खींचने पर जानवरों को कोई खरोच या घाव नहीं आते है। वहीं इनसे जानवरों को कोई हानि नहीं पहुंचती है। वह बताते हैं कि हम बीच बीच में यह भी सुनिश्चित करते हैं कि हमारे द्वारा लगाए गए बेल्ट गिर या निकाल तो नहीं लिए गए।