लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर सुनिश्चित किया जाए : संभागायुक्त

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : संभागायुक्त मालसिंह ने गत दिवस वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से इंदौर संभाग में सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेसिंग में संभागीय पेंशन अधिकारी इंदौर नीलम निनामा सहित संभाग के सभी आठों जिलों के जिला पेंशन अधिकारी एवं आहरण संवितरण अधिकारी शामिल हुए। संभागायुक्त ने जिलावार लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की।

संभागायुक्त ने कहा कि उनकी प्राथमिकता संभाग में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों को समय पर सेवानिवृत्ति स्वत्वों के भुगतान की है। इसके अनुक्रम उनके द्वारा प्रत्येक जिले के डीडीओ से लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने कहा कि आहरण संवितरण अधिकारी एवं पेंशन अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक शासकीय सेवक को सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद सेवानिवृत्ति पर मिलने वाले समस्त स्वत्वों का भुगतान किया जाना चाहिये। साथ ही सेवानिवृत्ति के अगले माह से पेंशन भी प्रारंभ हो जाना चाहिये। पेंशन प्रकरण का निराकरण न करने से सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अत: यह प्रयास करें कि सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी को पेंशन के लिए कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े।

संभागायुक्त ने सभी आहरण संवितरण अधिकारियों एवं पेंशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित पेंशन प्रकरणों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासकीय सेवकों के सेवानिवृत्ति के तीन माह पूर्व ही पेंशन प्रकरण तैयार कर पेंशन कार्यालय में प्रस्तुत करें, ताकि सेवानिवृत्ति पर उनके पीपीओ जारी किए जा सके। उन्होंने वीसी में अनुपस्थित आहरण संवितरण अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।