मनाली की वायरल फोटो को लेकर उठे सवाल, फैक्ट चेक पर निकली फेक!

Akanksha
Published on:

मनाली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है लेकिन बावजूद इसके लोग बहुत लापरवाही बरत रहे है। जहां एक ओर तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है वहीं दूसरी ओर लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है। जिसके चलते हाल ही में मनाली में मॉल रोड पर बगैर मास्क पहने पर्यटकों के जमावड़े की खबर के वायरल ही रही थी। फोटो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई। कई लोग तो तंज में ये कहते तक नजर आए कि जो कोरोना हम से रूठ गया है, ये पर्यटक उसे मनाने गए हैं।

वायरल फोटो

इस खबर का असर इतना व्यापक हुआ कि पीएमओ को भी इस पर दिशानिर्देश जारी करने पड़े। लेकिन जब इस खबर का रिवर्स इमेज सर्च किया गया तो सामने आया कि ये तस्वीर 1 जनवरी 2021 की है। खबर को झूठ बताकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया था। यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ही रही थी और लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे थे।

फैक्ट चेक

वही जब इस मामले की तह तक जांच पड़ताल हुई तब फेक्ट चेक करने वाली वेबसाइट ऑल्टन्यूज ने पाया कि ये पोस्ट फेसबुक पर इस साल 24 जनवरी को डाली गई है और ये पोस्ट जिसके नीचे शीर्षक मनाली की मॉल रोड लिखा था। ये फोटो अमीगोजब्लिंक ने पोस्ट की थी। जब वेबसाइट ने फोटो से जुड़े कीवर्ड को ढूंढा तो अमीगोजब्लिंक की जनवरी 23, 2021 की पोस्ट मिली जो इस फोटो से संबंधित थी। जब इस पेज को जमीन से खंगाला गया तो इसके एडमिनिस्ट्रेटर अजय कुमार का नंबर मिला, जिन्होंने बताया कि ये तस्वीर 31 दिसंबर 2020 को ली गई थी। भले ही ये तस्वीर जुलाई 2021 की नहीं हो लेकिन पर्यटक, दूसरी लहर के बाद भी कोविड-19 के नियमों का खुले आम उल्लघंन भी कर रहे हैं।

मनाली में लोगों का जमावड़ा

आपको बता दें कि, भले ही वायरल फोटो पहले की हो लेकिन मनाली में पर्यटकों की भीड़ अभी भी बहुत है। मनाली में कोविड नियमों का पालन कई स्‍थानोंं पर नहीं हो रहा है, लोग मास्क के बिना घूम रहे हैं साथ ही दुकानों पर भीड़ लगा रहे है और कोई शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। मतलब साफ़ है की तीसरी लहर की आशंका में भी लोग प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है। मनाली में लोगो का जम कर जमावड़ा उमड़ रहा है और कोई भी सावधानी बरतते नहीं नजर आ रहा।

चेतावनी

जिसके चलते अब स्वास्थ्य मंत्री के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने लोगों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वायरस अभी भी हमारे बीच में है, एक छोटी सी गलती से ही वायरस को दोबारा फैलने का मौका दे सकते हैं। बता दें कि, अकेला मनाली ही नहीं मसूरी के कैम्पटी फॉल्स और हरिद्वार का हर की पौड़ी में भी ऐसे ही लोग भीड़ लगाए नज़र आए।

मनाली जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन पर इस तरह की भीड़, ट्रैफिक जाम की तस्वीर और वीडियो को देखकर स्वास्थ्य मंत्री के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पर्यटक हिल स्टेशन पर जाकर कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह से जिस महामारी को हमने काबू किया है वो फिर हमारे हाथ से निकल जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं माने तो केंद्र को सख्त कदम उठाना पड़ेंगे, लोगों की हिल स्टेशन पर भीड़ डराने वाली है।