क्वींस कॉलेज ने अपनी छात्रायों को उनकी सामाजिक जिम्मेदारी को समझाने एवं समाज के हित को ध्यान में रखने के लिए “स्वच्छता का पंच” वेबीनार का आयोजन पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मगिलिगन के साथ किया, जिसका उद्देश्य छात्रों के साथ -साथ अभिभावकों को भी एक कदम सफाई की ओर बढ़ाने हेतु अग्रसर करना था। क्वींस कॉलेज में स्वछता की ब्रांड एम्बेसेडर जनक पलटा दीदी ने कुछ आँखें खोलने वाली बातों से अपना प्रभावी वक्तव्य दिया। दीदी का आतिथ्य कर क्वींस कॉलेज धन्य हुआ।
इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर ,प्राचार्या,उप प्राचार्या,संयोजिका , शिक्षा के प्रमुख स्तम्भ के आलावा कक्षा तीसरी से बारहवीं के छात्र एवं अभिभावक भी इन सुनहरे पलों के साक्षी बने। जनक दीदी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अन्य उपस्थित अतिथियों से चर्चा करते हुए बताया-खरीददारी करते हुए सर्वप्रथम वसुंधरा का ख्याल रखे एवं धरती के प्रहरी बनकर प्लास्टिक बेग, डिस्पोजेबल आदि शत्रुओं का सामना करें । उन्होंने “4 R”रिड्यूस, रियूज, रीसाइकिल और रीथिंकिग का उपाय बताया।
उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि कपड़े का थैला,रुमाल व कांच की बोतल साथ रखनी चाहिए,कूड़ेदान में काली पॉलीथिन के स्थान पर अखबार का प्रयोग ,सोलर एनर्जी का उपयोग आदि अनेक पर्यावरण संरक्षण की बातों पर पुरजोर बल दिया। कार्यक्रम में उनका साथ देते हुए स्वाहा कंपनी के फाउंडर मेंबर इंदौर वाले फेसबुक ग्रुप के संस्थापक श्री समीर शर्मा ने वेस्ट मैनेजमेंट के बारे में और जानकारी दी, जिसमें 6 तरह के कूड़ेदान के इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया एवं “इंदौर 311 एप” के विषय में भी बताया गया, सत्र के अंत में, प्रिंसिपल स्मिता राठौर ने सत्र का समापन किया और छात्रों के बीच भावना जगाने के लिए जनक दीदी और समीर सर के प्रति आभार व्यक्त किया।
स्मिता राठौर प्रिंसिपल