अंगूठा लगाओ राशन पाओ, शहर की शासकीय राशन दुकानों पर लगेगा अनाज एटीएम, भोपाल में सफल ट्रायल होने पर लगाया जाएगा जल्द

Share on:

इंदौर। राशन वितरण की दुकानों पर पारदर्शिता लाने और इसे पूरी तरह डिजिटल कर समय पर वितरण करने के मकसद से देश के कई राज्यों में अनाज एटीएम मशीन लगाई जा रही है। इसी कडी में मध्य प्रदेश के भोपाल में भी इसका ट्रायल शुरू हो गया है, यहां सफलतापूर्वक संचालन होने पर इसे जल्द इंदौर में लाया जाएगा। इसमें राशन कार्ड धारक पैसे की तरह इस एटीएम से अनाज निकाल सकेंगे। खाद्यान्न विभाग के अधिकारियों का कहना है, कि अनाज एटीएम से कार्डधारकों को यूनिट के हिसाब से राशन प्राप्त होगा। लगभग एक मिनट में इस मशीन से 7 किलो या उससे अधिक राशन प्राप्त कर सकेंगे। इस मशीन से राशन कम या ज्यादा तोलने की धांधली खत्म होगी और ग्राहकों का समय बचेगा।

बायोमेट्रिक के आधार पर सब डाटा भरा जाएगा, बटन दबाते ही आयेगा अनाज

अनाज एटीएम का ट्रायल प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहा है, वहीं शहर में भी यह एटीएम फूड मशीन लगाना प्रस्तावित है, भोपाल में सफलतापूर्वक इंस्टालेशन के बाद इसे शहर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर लगाया जाएगा। यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक मशीन होगी, आगामी कार्डधारक पहले ई- पास मशीन में जा कर अपना बायोमेट्रिक देंगे। इसके बाद मशीन में यूनिट की फीडिंग होगी। मशीन के नीचे बने कंपार्टमेंट में झोला, बैग या बोरी रखने के बाद मशीन पर लगे बटन को दबाते ही राशन निकलेगा। जिस वजह से काफ़ी समस्या खत्म हो जाएगी।

Read More : स्वरा भास्कर के रिसेप्‍शन में पहुंचे राहुल गांधी, केजरीवाल, अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज राजनेता, देखिए तस्वीरें

कम बिजली खपत पर चलेगी मशीन, गेहूं और चावल का होगा अलग चैंबर

कई शहरों में लगाई गई इस मशीन में सामान्य रूप से दो चेम्बर होते हैं। एक चेम्बर से गेहूं निकलेगा तो दूसरे चेंबर से चावल। मशीन में एक बार में 250 से 300 किलो तक राशन भरा जा सकता है। वहीं इस मशीन में चैम्बर की छमता बढ़ाने की भी सुविधा उपलब्ध होगी। जानकारों के मुताबिक अनाज एटीएम को चलाने में बिजली की खपत भी कम होगी। इस मशीन को चलाने में 1 घंटे में केवल 0.6 यूनिट बिजली की खपत होगा।

Read More : पुलिस ने यूट्यूबर मनीष कश्यप को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर जुटी समर्थकों की भीड़

अनाज एटीएम से आयेगी पारदर्शिता, जितना पैसा मशीन में उतना अनाज बैग में

अनाज एटीएम के लगने के बाद सभी कार्डधारक पारदर्शिता से पैसे के अनुसार अपना अनाज ले सकेंगे। जितना पैसा मशीन में जमा होगा उतना ही अनाज ग्राहक को प्राप्त होगा।इसके पहले सरकारी राशन की दुकानों पर कोई पारदर्शिता मौजूद नहीं थी ओर पूरे पैसे देने के बावजूद ग्राहक को कम अनाज प्राप्त होता था। सरकारी कर्मचारी इसी अनाज को महंगे दामों में बड़ी दुकानों पर बेच कर पैसा कमाते थे। लेकिन इन सब पर अब रोकथाम लग चुका है।