Indore : महापौर भार्गव बोले-गरीब आदमी परेशान हुआ तो हम सब का काम करना व्यर्थ

Share on:

इंदौर (indore news) : इंदौर शहर के नवनिर्वाचित महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज क्षेत्रीय पार्षदो व जनप्रतिनिधियों के साथ झोन 11 व 18 के झोनल कार्यालय में झोन की विभागवार समीक्षा की गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने झोनवार समीक्षा बैठक के दौरान झोन क्षेत्र के विभिन्न विभागो में पदस्थ्य कर्मचारियों की अनुस्थिति को लेकर कहा कि कर्मचारी अगर कार्य मे बिना सक्षम स्वीकृति के लगातार अनुपस्थित रहता है और कार्य पर कर्मचारी नही आता है तो संबंधित कर्मचारी के साथ अधिकारी पर भी कार्यवाही की जावेगी।

-महापौर ने कहा कि झोन क्षेत्र में विभिन्न विभागो का निर्धारित कार्य समय पर हो, इसके लिये जो करना है अधिकारी करे, कर्मचारियो की उपस्थिति सुनिश्चित करे और कार्य को समय सीमा में पुरा करे।

यह भी पढ़े : मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट दी भारी बारिश की चेतावनी, शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के दिये निर्देश

-इंदौर स्वच्छता में जिस मुकाम पर है उस मुकाम का बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है। समीक्षा बैठक के दौरान पार्षदो द्वारा गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होने पर महापौर जी ने कहा कि गंदे पानी की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए, समस्या का समाधान करे, साथ ही जलप्रदाय, डेनेज एवं विद्युत से संबंधित शिकायतो का समय सीमा में निराकरण करे।

-महापौर श्री भार्गव द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना की समीक्षा के दौरान झोन क्षेत्र में आने वाले योजनाओ से संबंधित आवेदन व निराकरण के संबंध में विभाग के रजिस्टर का अवलोकन किया, रजिस्टर के अवलोकन के दौरान वार्ड प्रभारी अमित वर्मा को रजिस्टर में त्रुटी पाये जाने पर कहा कि कार्य पर ध्यान दे, समय पर योजना का लाभ हितग्राही को मिले।

-महापौर श्री भार्गव ने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजना का प्रत्येक जरूरतमंद, गरीब व पात्र हितग्राही को लाभ मिलना सुनिश्चित करे, किसी भी पात्र हितग्राही को अगर योजना का लाभ नही मिलता है और गरीब आदमी परेशान हुआ तो हम सब का काम करना व्यर्थ है। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि वार्ड में स्थित उद्यानो के विकास के साथ ही उद्यान की भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाना भी सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़े : Indore : आयुक्त ने ली कोंदवाडा विभाग की समीक्षा बैठक, आवारा पशु और सुअर पाए जाने पर बाड़ा तोडने की होगी कार्यवाही

-महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्रमांक 11 व 18 की विभागवार समीक्षा के दौरान झोन के अंतर्गत आने वाले विभाग जिनमें स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ, उद्यान विभाग, नर्मदा जल प्रदाय विभाग, जलयंत्रालय विभाग, शाला प्रकोष्ठ, जनकार्य विभाग व अन्य विभागो के विभागीय अधिकारियो से कार्य क्षेत्र के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए, संबंधित विभाग प्रमुख से विभागीय कार्यो की समीक्षा करते हुए, बैठक में झोनल कार्यालय पर विभिन्न विभागो के अधिकारियो व कर्मचारियो के नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर, कार्य क्षेत्र आदि की जानकारी आवश्यक रूप से क्षेत्रीय पार्षदो को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही महापौर द्वारा झोन स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतो, आवेदनो की जानकारी के साथ ही प्रतिदिन झोन स्तर पर से अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा क्यां-क्यां कार्य किया गया है, कितनी समस्याओ का निराकरण किया गया है, कर्मचारियो की उपस्थिति आदि की जानकारी भी प्रतिदिन निगम मुख्यालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान महापौर द्वारा झोन के कार्य क्षेत्र के साथ ही वार्ड क्रमांक 48, 49, 54, 55, 60, 51, 52, 53, 63 व 64 के क्षे़त्रफल के साथ ही अन्य आवश्यक जानकारी विभागीय अधिकारियो से ली गई। साथ ही निगम के विभिन्न विभागो के माध्यम से आगामी 6 माह में कौन-कौन से कार्य पूर्ण होने वाले है, इसकी जानकारी क्षेत्रीय पार्षद को दे, ताकि पार्षदो द्वारा नागरिको को उक्त योजना की आवश्यक जानकारी रहे। साथ ही क्षेत्र में जल जमाव वाले क्षेत्रो की सूची करने तथा उक्त सुची के आधार पर आगामी वर्षाकाल की समाप्ति के पश्चात जल निकासी के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

महापौर भार्गव द्वारा झोनल कार्यालय की समीक्षा बैठक के दौरान विद्युत दरोगा व उद्यान दरोगा से कहा कि नागरिको की इंदौर 311 मोबाईल एप और सीएम हेल्प लाईन की प्राप्त शिकायतो को ही निराकरण ना करे, अपने क्षेत्र का लगातार भ्रमण करे और मॉनिटरिंग करे, किसी भी प्रकार की कोई समस्या का जो की समय सीमा में निराकरण हो सकता है उसे स्वंय निराकरण करावे।

यह भी पढ़े : राजनीतिक नियुक्तियां पार्ट 2 : लंबे समय के बाद संगठन ने खोला नियुक्तियों का रास्ता

विद्युत दरोगा प्रतिदिन अपने वार्ड का शाम के समय निरीक्षण करे और रोस्टर बनाकर विद्युत संधारण कार्य को करावे। जलप्रदाय की समीक्षा के दौरान महापौर भार्गव के साथ ही विधायक ने कहा कि जलप्रदाय से संबंधित शिकायतो का प्रमुखता से निराकरण करावे, पूर्ण क्षमता से पेयजल टंकिंया भरी जावे ताकि सभी को पर्याप्त जल प्राप्त हो। इसके साथ ही महापौर द्वारा क्षेत्रीय पार्षदो व जनप्रतिनिधियों से भी चर्चा की गई।